Jalaun News: उत्पीडन का आरोप लगाकर सचिवों ने किया प्रदर्शन

उरई। ग्राम विकास अधिकारी उदय नारायण के यमुना में कूदने की घटना से आक्रोशित ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने विकास भवन में धरना दिया। उन्होंने अधिकारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का आरोप लगाकर नारेबाजी की। कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उदयनारायण के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस होगी। साथ ही जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, उनकी जांच कराकर उचित निस्तारण होगा। अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष रामबिहारी ने कहा कि सचिव उदयनारायण के यमुना नदी में कूदने की घटना से पंचायत कर्मियों में आक्रोश है। जिस तरह जनपद स्तरीय अधिकारी दबाव बनाकर काम कर रहे हैं, उससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं। आरोप है कि दमरास कांड में सचिव को बलि का बकरा बनाया गया है। जबकि बीडीओ को बचाने का काम किया है। इस दौरान बुद्धसिंह, इंद्रजीत राना, प्रभात, मुकेश सविता, आयुष शर्मा, रमेश उदैनिया ने कहा कि सचिव के इलाज के लिए संगठन 50 हजार की मदद करेगा। फिलहाल डीडीओ के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। इस दौरान नौशाद अली, मेहरबान सिंह, पवन तिवारी, प्रवीण रत्नम, रोहित कुशवाहा, अमर सिंह, जितेंद्र, मोहित आदि मौजूद रहे। अंत में कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने रवैया नहीं बदला बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: उत्पीडन का आरोप लगाकर सचिवों ने किया प्रदर्शन #CDO #Pradarshan #JalaunNews #Orai #PanchayatAdikari #SubahSamachar