Bareilly News: आवास के नाम पर सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल

रामनगर। ब्लाॅक क्षेत्र में आवास के नाम पर सचिव पर विधवा महिला से दो बार में 20 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। अब इसका वीडियो वायरल भी हुआ है। वायरल वीडियो के अनुसार रामनगर की ग्राम पंचायत हरदासपुर में विधवा महिला से सचिव रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी बार में दस हजार रुपये महिला ने सचिव के खाते में ट्रांसफर किए हैं। इसमें रुपये ट्रांसफर का विवरण वायरल हो गया है। जब तय समय में उसे आवास बनवाने के लिए रकम नहीं मिली तो महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दिया। परियोजना निदेशक बरेली चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आवास के नाम पर सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल #SecretaryAccusedOfTakingBribeInTheNameOfHousing #VideoGoesViral #SubahSamachar