Noida News: शिफ्टिंग की जमीन पर बनाया जाए सेक्टर
ग्रेटर नोएडा। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब प्रोजेक्ट से प्रभावित बोड़ाकी गांव के निवासियों ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी भू आधिपत्य से मुलाकात की और अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रोजेक्ट के लिए गांव की आबादी की जमीन को शिफ्ट किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के लिए किसान अपने घरों की जमीन देने को तैयार है, लेकिन उनको सेक्टर जैसी सुविधा मिलनी चाहिए। गांव में घरौनी बनाने का काम नहीं हुआ है। अधिग्रहण करने से पहले प्रोजेक्ट से प्रभावित सभी मकानों का सर्वे कराकर घरौनी तैयार की जाएगी। ताकि गांव के लोगों में आपसी विवाद नहीं हो सके। बोडाकी गांव में टर्मिनल बनेगा। उसका नाम बोडाकी टर्मिनल रखने की मांग की है। इस मौके पर अमित भाटी, उदयवीर प्रधान, अनिल भाटी, महेंद्र भाटी, बलराज भाटी, सुदेश भाटी, कर्मवीर भाटी, रवींद्र भाटी, प्रेम सिंह, नवीन भाटी, जयवीर भाटी, जग्गा आदि ग्रामीण मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:06 IST
Noida News: शिफ्टिंग की जमीन पर बनाया जाए सेक्टर #SectorShouldBeBuiltOnTheShiftingLand #SubahSamachar