Siddharthnagar News: सुरक्षा एजेंसियां करें कानून का पालन
सुरक्षा एजेंसियां करें कानून का पालन- गृहमंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीकपिलवस्तु। नेपाल के उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रवि लमिछाने ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां कानून का पालन करें। वह बृहस्पतिवार को भरतपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी 77 जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों को उच्च मनोबल के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी प्रमुख जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी से प्रभावित हुए बिना काम करें। उन्हें कानून का पालन करने और गलत काम नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुरक्षा तंत्र को केवल वही करने का निर्देश दिया जो सही है और कानून का पालन करें न कि आदेश का। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को बिना किसी राजनीतिक दल के दबाव में आए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नेपाल पुलिस को मजबूत करने और पुलिस संगठन के भीतर की समस्याओं को हल करके कानून का शासन बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। कहा कि देशभर में बंद अवैध क्रशर उद्योग के संचालन पर सचिव स्तर की चर्चा चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:47 IST
Siddharthnagar News: सुरक्षा एजेंसियां करें कानून का पालन #SecurityAgenciesShouldFollowTheLaw #SubahSamachar