Kangra News: दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
संसारपुर टैरेस/डमटाल/कंडवाल (कांगड़ा)। राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए बम ब्लास्ट के बाद प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला कांगड़ा की भी पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और जिला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पंजाब के साथ लगते मुख्य मार्गाें के अलावा संपर्क सड़कों पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है। बॉर्डर के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार को जिला के संसारपुर टैरेस बॉर्डर पर पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा और उनकी टीम ने नाका लगाकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में दें और झूठी अफवाहों से बचें।उपमंडल नूरपुर के प्रवेश द्वार कंडवाल स्थित पुलिस चौकी जवानों की संख्या बढ़ाते हुए पुलिस जवानों को रोटेशन में कंडवाल में चक्की पुल पर पंजाब से प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों की रुटीन चेकिंग की जा रही है। डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल ने बताया कि कंडवाल पुलिस चौकी में तैनात जवान पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अभी तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु जांच के दौरान प्राप्त नहीं हुई है।वहीं, पुलिस थाना डमटाल क्षेत्र के पंजाब के साथ बॉर्डर पर पुलिस जवानों की ओर से गाड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस थाना डमटाल के सब इंस्पेक्टर राजपाल ठाकुर के नेतृत्व में टीम वाहनों की जांच कर रही है। डमटाल क्षेत्र से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पंजाब और जम्मू कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी जोड़ता है। डमटाल पुलिस ढांगू पुल से होकर गुजरने वाली बाहरी राज्य की गाड़ियों की गहनता से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:27 IST
Kangra News: दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
