Pahalgam Attack: हमले के बाद से सुरक्षाबलों का लगातार एक्शन जारी, बांदीपोरा व वंडिना में आतंकियों के घर ध्वस्त
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार सुबह बांदीपोरा की नाज कॉलोनी में आतंकी जमील के घर को ध्वस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जमील आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम करता है। उधर, वंडिना, जैनापोरा निवासी आतंकी अदनान शफी का भी घर ध्वस्त कर दिया गया है। वह एक साल पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:35 IST
Pahalgam Attack: हमले के बाद से सुरक्षाबलों का लगातार एक्शन जारी, बांदीपोरा व वंडिना में आतंकियों के घर ध्वस्त #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack #JammuKashmirPolice #SubahSamachar