Prayagraj : सिक्योरिटी गार्ड ने दो साल में रचाई दो शादी, दोनों पत्नियां पहुंचीं थाने, गिरफ्तार

सरायइनायत थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक युवक की दो पत्नियां थानें पहुंचीं और उसके खिलाफ धोखे से शादी करने, चार माह की बच्ची का गला दबाकर हत्या करने समेत कई मामलों में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है 2023 में एक युवती से उसने कोर्ट मैरिज की जबकि इस साल मई में उसने दूसरी युवती से भी शादी कर ली। एक को शहर में तो दूसरे को गांव में रख दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव निवासी रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल दुबे सिक्योरिटी गार्ड है। वह यूट्यूब पर रील भी बनाता है। इसके चलते इलाके में काफी चर्चित है। रामकृष्ण की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतापगढ़ की युवती से जान पहचान हुई तो उससे 2023 में कोर्ट मैरिज कर लिया।जिससे चार माह की एक बच्ची भी है। इधर बीच रामकृष्ण ने मई 2025 में बरईपुर की एक युवती सेभी दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को शहर में रखा था जबकि दूसरी पत्नी के साथ गांव में रहने लगा। कुछ दिन पहले पहली पत्नी को उसकी दूसरी शादी होने कीजानकारी हुई तो वह हंगामा करने लगी। पहली पत्नी का आरोप है कि रामकृष्ण ने शादी का सबूत नष्ट करने के लिए चार माह की मासूम बच्ची का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया था। उधर, दूसरी पत्नी को जब उसके पहले से ही शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो वह भी परेशान हो गई। दोनों पत्नियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को रामकृष्ण के खिलाफ शिकायत की। दोनों की शिकायत पर पुलिस ने रामकृष्ण के खिलाफ जान से मारने का प्रयास, दहेज उत्पीड़न, जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।मंगलवार को आरोपी रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : सिक्योरिटी गार्ड ने दो साल में रचाई दो शादी, दोनों पत्नियां पहुंचीं थाने, गिरफ्तार #CityStates #Prayagraj #DoubleMarriage #CrimeNewsToday #PrayagrajNewsToday #SubahSamachar