Agra News: सोरोंजी में वराह मंदिर के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी

कासगंज। दिल्ली में धमाके के बाद जिला हाईअलर्ट पर रहा। रात भर पुलिस ने सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। होटल, लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई। सोरोंजी में वराह मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आगामी मार्गशीर्ष मेला को देखते हुए पुलिस फोर्स ने हरि की पौड़ी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। तीर्थनगरी शूकरक्षेत्र सोरोंजी में वराह मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। मंगलवार को सोरों कोतवाली पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और ड्रोन कैमरे से निगरानी की। एसपी अंकिता शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च, चेकिंग और होटल, धर्मशाला तथा गेस्ट हाउस में ठहरने वाले लोगों की पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। सोरोंजी में लगने वाले आगामी मार्गशीर्ष मेले के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है। मोहल्ला रामसिंहपुरा, लहरामार्ग, योग मार्ग, रामलाल चौराहा, मिश्रित आबादी वाले मुख्य बाजार, हर की पौड़ी, बदरिया मेला ग्राउंड, कासगंज तिराहा, कटरा मठ, मोहल्ला पजाया और रोडवेज बस स्टैंड सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया। रात भर चला वाहन चेकिंग अभियानदिल्ली में धमाके की घटना के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने एएसपी सुशील कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार रात में बाजार में पैदल मार्च किया था। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। दूसरे से जिले से आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्धों वाहनों को रोक कर तलाशी ली गई। इसके अलावा होटल और लॉज में रजिस्टर चेक कर वहां ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई गई। वर्जनदिल्ली में धमाके के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। जिले के प्रमुख धर्मस्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। -अंकिता शर्मा, एसपी फोटो21दिल्लीधमाकेकेबादकासगंजमेंवाहनचेकिंगकरतीपुलिस।स्रोत:पुलिसमीडियासेल फोटो21दिल्लीधमाकेकेबादकासगंजमेंवाहनचेकिंगकरतीपुलिस।स्रोत:पुलिसमीडियासेल फोटो21दिल्लीधमाकेकेबादकासगंजमेंवाहनचेकिंगकरतीपुलिस।स्रोत:पुलिसमीडियासेल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: सोरोंजी में वराह मंदिर के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी #SecurityIncreasedNearVarahaTempleInSoronji #SurveillanceThroughDrones #SubahSamachar