जनकपुरी महोत्सव 2025: छह सेक्टर में 200 कार्यकर्ता रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर, भीड़ नियंत्रण के लिए बना प्लान
जनकपुरी महोत्सव में लाखों लोगों के भीड़ आने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महोत्सव आयोजन समिति ने सुरक्षा की विस्तृत योजना बनाई है। पूरे जनकपुरी क्षेत्र को 6 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में 25 से 35 कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है। सभी टीमें वॉकी-टाकी के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहेंगी। शुक्रवार को जनकपुरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में तैनात स्वयं सेवकों के सुरक्षा कार्ड (पहचान पत्र) का विमोचन भी किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:11 IST
जनकपुरी महोत्सव 2025: छह सेक्टर में 200 कार्यकर्ता रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर, भीड़ नियंत्रण के लिए बना प्लान #CityStates #Agra #UttarPradesh #JanakpuriMahotsav #JanakpuriMahotsav2025 #JanakpuriFestivalSecurity #VolunteerIdCards #Walkie-talkieCommunication #VipPassSystem #CrowdManagement #AgraEventSafety #जनकपुरीमहोत्सवसुरक्षा #स्वयंसेवकपहचानकार्ड #SubahSamachar