देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल
दिल्ली में सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा प्रभाव राजधानी के मौसम पर दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 5 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं पूरे दिन रफ्तार बनाए रखेंगी। अनुमान है कि अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बुधवार की सुबह जैसे ही शहर नींद से जागा, हवा में ठंडक साफ महसूस हुई। धूप जरूर खिली, लेकिन इसकी गर्माहट हल्की ही रही। दिन चढ़ने के साथ मौसम में मामूली नरमी आई, पर सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में रहने पर मजबूर किए रखा। अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 1.6 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य औसत से 3.1 डिग्री अधिक रहा। दिल्ली का आद्र्रता स्तर भी दिन भर उतार-चढ़ाव में रहा। सुबह के समय अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत मापी गई, जबकि दिन में यह घटकर 46 प्रतिशत तक पहुंच गई। कई इलाकों में सुबह कोहरे जैसा अहसास भी हुआ, हालांकि दृश्यता पर असर नहीं पड़ा। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में हल्का-फुल्का अंतर देखने को मिला। लोधी रोड सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा रिज क्षेत्र में भी तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंचा। पालम में 8.1 डिग्री, जबकि आया नगर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां फिलहाल कम हैं, लेकिन पहाड़ी राज्यों में चल रही बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड और बढ़ेगी। इस कारण आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि डिसेंबर का पहला सप्ताह ही राजधानी में सर्दियों का वास्तविक अहसास करा रहा है, और ठंड का प्रकोप आगे और बढ़ने की संभावना है। उधर, दिल्लीवासी भी कड़ाके की सर्दी से निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं। बाजारों में स्वेटर, जैकेट, मफलर और ग्लव्स की मांग बढ़ गई है। वहीं, चाय और कॉफी की दुकानों पर सुबह-शाम भीड़ बढ़ने लगी है। स्कूलों ने भी बच्चों को अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनकर आने की सलाह दी है। कुल मिलाकर, सर्दी इस बार जल्द दस्तक दे चुकी है और मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इसका असर और तेज हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 01:50 IST
देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल #IndiaNews #AfternoonWeatherForecastUk #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #UkWeather #Weather #SubahSamachar
