Varanasi: मालवीय जयंती पर BHU में तीन दिन निहारें फूलों का संसार, अलग-अलग जगहों पर होंगे कार्यक्रम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर लोग रविवार से फूलों के मोहक संसार को निहार सकेंगे। महामना की बगिया फूलों की खुशबू से महक उठेगी। मालवीय भवन दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा। बीएचयू परिसर में रविवार को मालवीय जयंती पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम होंगे। मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं, मालवीय भवन में भी पुष्प प्रदर्शनी के साथ आयोजन कराए जाएंगे। मुख्य द्वार से अन्य जगहों पर रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई है। 25 दिसंबर को उद्घाटन के बाद 27 तक लोग फूलों को निहार सकेंगे। पुष्प प्रदर्शनी में इस बार कई नई प्रजातियां पुष्प प्रदर्शनी में इस बार फूलों की कई नई प्रजातियां देखने को मिलेंगी। वहीं, कई आकर्षक डिजाइन भी बनाए गए हैं। रंग-बिरंगे फूलों से बीएचयू के मुख्य द्वार की आकृति सजाई गई है। प्रदर्शनी के प्रभारी प्रो. एके सिंह के निर्देशन में शनिवार सुबह से देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 19:36 IST
Varanasi: मालवीय जयंती पर BHU में तीन दिन निहारें फूलों का संसार, अलग-अलग जगहों पर होंगे कार्यक्रम #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiHindiNews #BhuFounder #KashiHinduUniversity #SubahSamachar