Mandi News: जिले के 60 विक्रय केंद्रों में बीज बिक्री शुरू
मंडी। कृषि विभाग ने जिलेभर में अपने सभी 60 विक्रय केंद्रों से बीज की बिक्री शुरू कर दी है। किसानों को मटर का बीज 74 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जबकि गंदम का प्रमाणित बीज 30 रुपये किलो, गंदम आधारित बीज 32 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है। किसानों को मटर व गंदम के बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। मंडी जिले में रबी के सीजन की फसलों की बिजाई का कार्य शुरू हो गया है। जिले में करीब 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की जाती है। इसके अलावा मटर, बरसीम, मूली, लहसुन समेत अन्य फसलों का भी किसान उत्पादन करते हैं। 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जिलेभर में रबी के सीजन के दौरान खेती की जाती है। मटर बीज का दाम 114 रुपये है, लेकिन किसानों को इस पर 40 रुपये अनुदान दिया जा रहा है। गंदम के प्रमाणित बीज का दाम 40 रुपये किलो है। इस पर 10 रुपये अनुदान किसानों को मिल रहा है। यानी 30 रुपये किलो गंदम का प्रमाणित बीज उपलब्ध रहेगा। गंदम का आधारित बीज 42 रुपये प्रति किलो की दर से विभाग ने खरीद की है 10 रुपये किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को बीज विक्रय केंद्रों में 32 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है। कृषि उपनिदेशक राम चंद्र चौधरी ने बुधवार को भंगरोटू स्थित केंद्रीय बीज भंडार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को जिले के सभी ब्लॉक को उनकी मांग अनुसार बीज की आपूर्ति करने के निर्देश जारी किए। विभाग ने सभी 60 बीज विक्रय केंद्रों में गंदम समेत अन्य फसलों के बीज की बिक्री शुरू कर दी है। किसानों को मटर व गंदम के बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। विभाग के पास बीज का पर्याप्त स्टाक मौजूद है।-राम चंद्र, कृषि उपनिदेशक मंडी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 23:35 IST
Mandi News: जिले के 60 विक्रय केंद्रों में बीज बिक्री शुरू #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar