Noida News: पति के शव को लटका देख पत्नी ने लगाया फंदा, गंभीर

फोटो -बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 का मामला, पुलिस जांच में जुटी-कंपनी से देर से आने के कारण दंपती में होता था विवादमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सेक्टर-36 स्थित मकान में कपड़ा कंपनी के मैनेजर ने सोमवार रात पत्नी से विवाद के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को फंदे पर लटका देख परेशान महिला ने भी फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।मूलरूप से फतेहपुर के थाना असोथर अंतर्गत धर्मपुर निवासी शिवम (40) कासना साइट-5 स्थित कपड़े की कियान फैक्टरी में मैनेजर थे। वह सेक्टर-36 में किराए के कमरे में पत्नी पूजा (38) और तीन बच्चों के साथ पिछले चार माह से रह रहे थे। परिवार में पुत्र गौरव (14), पुत्री साची (12), पुत्र अक्षांश (3) है। सोमवार रात का खाना खाने के बाद दंपती और तीनों बच्चे अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। रात करीब 11:30 बजे शिवम ने मकान दूसरे कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी जब उन्हें ढूंढती हुए दूसरे कमरे में पहुंची तो देखा कि पति फंदे से लटका है। आनन-फानन में उसने उसे फंदे से उतारा। लेकिन सांस नहीं चलने पर वह परेशान हो गई। तुरंत इसकी सूचना राधाकुंज छपरौला में रहने वाले अपने बहनोई को दी। ----------------बहनोई के आने से पहले लगाया फंदा बहनोई के आने से पहले पूजा ने उसी जगह पर फंदा लगा लिया। रात 12:18 बजे जब बहनोई घर पहुंचे तो महिला फंदे से लटकी मिली। आनन-फानन में परिजन महिला को फंदे से उतारकर आईवरी अस्पताल ले गए। जहां महिला को आईसीयू युक्त वेंटिलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई गई है।--------आत्महत्या के प्रयास से पहले लिखा मैसेज: घटना के दिन पूजा ने पति को रात करीब नौ बजे मैसेज के साथ वीडियो कर घर जल्दी आने को कहा था। लेकिन शिवम करीब साढ़े नौ बजे घर आए थे। खाने के दौरान दोनों पति पत्नी में विवाद हुआ था। महिला ने आत्महत्या के प्रयास से पहले अपने मोबाइल पर मैसेज भी लिखा। जिसमें उसने लिखा सॉरी बच्चों मुझे माफ करना। तुम्हारे पापा नहीं तो मैं भी नहीं। उनके लिए तो मैं दुनिया से लड़ सकती थी। लेकिन उनके बिना कुछ नहीं। बड़े पुत्र से कहा, अपनी छोटी बहन और भाई का ध्यान रखना। -----पति के देरी से घर आने पर होता था विवाद:शिवम की शादी करीब 16 साल पहले हुई थी। वहीं पिछले साल 16 साल से ही कासना स्थित फैक्टरी में कार्यरत थे। जिस घर में उन्होंने आत्महत्या की वह उसमें परिवार के साथ अप्रैल में रहने के लिए आए थे। इससे पहले इसी सेक्टर में दूसरी जगह किराये के मकान पर रहते थे। वह प्राइवेट कंपनी में काम करने के कारण घर से रात को देर आते थे। यही कारण था कि उनका आए दिन पत्नी से विवाद होता था। ----प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है। मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। -सुधीर कुमार, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पति के शव को लटका देख पत्नी ने लगाया फंदा, गंभीर #SeeingHerHusband'sBodyHanging #TheWifeHangedHerself #SubahSamachar