पति-पत्नी और वो: दोस्त के हाथ पर पत्नी का टैटू, दोनों की 'वैसी' चैट से टूट गया पति का दिल, बेवफाई ने ली जान

मुरैना जिले के अंबाह वार्ड नंबर सात बिहार कॉलोनी में पत्नी और उसके प्रेमी के रिश्तों से आहत होकर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक संतोष शर्मा ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार सुबह अचानक बीमार हुआ। उसे उसकी पत्नी राखी शर्मा और कथित प्रेमी मुकेश कुशवाह निवासी बरेह अंबाह जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें-MYH का चूहाकांड:अब राहुल गांधी हुए हमलावर, बोले- यह हत्या है, सुरक्षा नहीं दे सकते तो सरकार चलाने का क्या हक मृतक के भाई रविन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी मुकेश ने पहले उनके भाई से दोस्ती की, घर आना-जाना शुरू किया और फिर उसकी आड़ में भाभी से नजदीकियां बढ़ा लीं। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी और आरोपी मुकेश के मोबाइल खंगाले तो उनके बीच की आपत्तिजनक चैट और ऑडियो मिले। इतना ही नहींआरोपी मुकेश ने मृतक की पत्नी का फोटो अपने हाथ पर गुदवाया था। यह खुलासा होने पर मृतक को पत्नी के चरित्र पर गहरा संदेह हुआ और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ये भी पढ़ें-आयोग ने माना वर्धमान हॉस्पिटल की लापरवाही से गई युवक की जान, डॉक्टर को चुकाना होगा 52 लाख का मुआवजा टैटू ने दिया था टेंशन पुलिस ने दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें प्रथमदृष्टया मौत का कारण जहर से होना बताया गया है। पुलिस का कहना है कि जहर खाने से मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि परिवारजनों ने बताया है किप्रेमी की हाथ में पत्नी का टैटू देख लिया था। इस वजह से वह लगातार नाराज चल रहा था और इसीवजह से यह कदम उठाया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य के सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 15:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पति-पत्नी और वो: दोस्त के हाथ पर पत्नी का टैटू, दोनों की 'वैसी' चैट से टूट गया पति का दिल, बेवफाई ने ली जान #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Morena #SubahSamachar