MP News: टीवी मुक्त भारत में बच्चों का योगदान देख डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की प्रशंसा, कही यह बड़ी बात
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला अल्प प्रवास में कटनी पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में भाग लिया और नि:क्षय मित्रों का सम्मान किया। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने टीबी की बीमारी से ग्रसित लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें पोषण आहार से भरे पैकेट भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान 9 वर्षीय खुशी, जिसने अपने गुल्लक को तोड़कर 4200 रुपये टीबी पीड़ितों की मदद के लिए भेंट किए थे, उसकी सराहना करते हुए मंत्री ने बच्ची की जमकर तारीफ की। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को हमारे नि:क्षय मित्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के 25 ऐसे जिले हैं जहां 100 में से 3 टीबी पीड़ितों की मौत हो रही थी, जिसमें कटनी जिला भी शामिल रहा। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन और प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है। कटनी जिले में 3175 टीबी मरीज पहले से हैं, वहीं 100 दिवस चल रहे अभियान में 400 से अधिक नए क्षय रोगी मिले हैं। मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने यह भी बताया कि चीन से फैले HVIM वायरस को लेकर मध्यप्रदेश सरकार सतर्क है और जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। वहीं, नि:क्षय मित्र खुशी और मीनाक्षी पंद्रे ने बताया कि उनके परिवार के प्रोत्साहन और प्रधानमंत्री मोदी जी का वीडियो देखकर उन्होंने प्रेरणा ली। खुशी ने कहा, "हमने गुल्लक तोड़कर टीबी पीड़ितों के लिए पैसे भेंट किए, और हमें खुशी है कि हमारे पैसे किसी के काम आ सके।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:19 IST
MP News: टीवी मुक्त भारत में बच्चों का योगदान देख डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की प्रशंसा, कही यह बड़ी बात #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #MpNews #KatniNews #SubahSamachar