Sehore: सांसद रमाकांत भार्गव गुमशुदा!, कांग्रेस ने की गुमशुदगी दर्ज करने और तलाशने की मांग

सीहोर जिले की इछावर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के सांसद रमाकांत भार्गव को गुमशुदा बताते हुए पुलिस से केस दर्ज कर उनकी तलाश करने की मांग की है। इसके लिए इछावर थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है। इछावर के कांग्रेस नेता बृजेश पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के पान चौराहा से प्रमुख मार्ग से होते हुए इछावर थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विदिशा रायसेन के सांसद रमाकांत भार्गव चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र से गायब हैं। इसलिए इछावर थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से हमारे सांसद भार्गव लापता हैं। उन्हें जल्दी से खोजकर हम सब को सूचित करें, क्षेत्र की जनता जर्नादन उनके दर्शन करना चाहती है। विदिशा संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उनमें से एक इछावर भी है। कांग्रेस के प्रदर्शन में सुनील चांडक, अजय सिंह खोखर, बलवान पटेल, विजेंद्र तिवारी, ओम जलोदिया, राजा मंसूरी, बलराम जाट, हरगोविंद दरबार, सलमान खान, जगदीश परमार, देवेंद्र ठाकुर, शुभम चंद्रवंशी, रजत पटेल, अर्जुन पटेल, महेंद्र पटेल, संजय पटेल, संतोष वर्मा, राजेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore: सांसद रमाकांत भार्गव गुमशुदा!, कांग्रेस ने की गुमशुदगी दर्ज करने और तलाशने की मांग #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar