New Year 2023: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, साल के पहले दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु

मध्यप्रदेश के सीहोर में प्रसिद्ध कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो लाख लोग यहां पहुंचे हैं। मंदिर की ओर से भक्तों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी गई। जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी नूतन वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। रविवार सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। भक्तों के आने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। आने वाले श्रद्धालुओं को गुड़, देशी घी से निर्मित करीब 70 क्विंटल से अधिक खिचड़ी का वितरण किया गया। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने व्यास गादी के दर्शन किए। बता दें कि पिछले तीन दिनों से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चल रहा है। मंदिर में देश के कोने-कोने से दर्शन करने वाले आते हैं। शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंट आदि बुक हैं। नव वर्ष के मौके पर धाम पर मिनी कुंभ की तरह मेला लगा हुआ था, देर रात्रि तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंदिर में रविवार को तड़के से ही दर्शन के लिए धाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। नव वर्ष पर सुख समृद्धि की कामना लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शीश नवाया और नव वर्ष के लिए मंगल कामना की। मंदिर समिति के पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। यहां पर रविवार की सुबह से ही दर्शन के लिए कतारें लगी हुई थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2023: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, साल के पहले दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar