Sehore news: बुधनी तहसील में हंगामा, शराब के नशे में युवक ने की पुलिस से अभद्रता; डायल 100 वाहन के आगे लेटा

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे पुलिस विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। ताजा मामला बुधनी तहसील कार्यालय का है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन के भीतर जिले में यह दूसरी घटना है। हालांकि, इस मामले में पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं अब शासन और पुलिस महकमे के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। बीते दिनों इछावर थाना अंतर्गत खेरी गांव में भी आरोपियों ने एक एसआई के साथ मारपीट की थी। वहीं, ताजा घटना बुधनी तहसील कार्यालय की है, जहां शराब के नशे में धुत आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पढ़ें:पत्नी के खौफ में पति, कमरा बंद कर मारे चाटें, बचाने के लिए मां को बुलाता रहा युवक, की थी लव मैरिज बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी मां के साथ तहसील कार्यालय बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी को बेची गई जमीन में से रास्ता न मिलने की समस्या को लेकर तहसीलदार के पास पहुंचा था। तहसीलदार ने खड़ी फसल निकालने में मदद का आश्वासन दिया, लेकिन नशे में धुत युवक ने तहसीलदार से बहस शुरू कर दी। इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की। बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह ने बताया कि शराबी युवक को समझाइश दी गई है। युवक पुलिस वाहन में बैठने से इनकार कर रहा था और वाहन के आगे लेट गया। फिलहाल, इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन अब ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हो गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी क

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore news: बुधनी तहसील में हंगामा, शराब के नशे में युवक ने की पुलिस से अभद्रता; डायल 100 वाहन के आगे लेटा #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreHindiNews #SehoreViralNews #SehoreLatestNews #SehoreNews #SubahSamachar