सीहोर रामलीला मंच: पहले परंपरा संरक्षण पर भाषण, विधायक के जाते ही फिल्मी गानों पर होने लगा अश्लील डांस, Video
सीहोर जिले के बुधनी में दशहरा महोत्सव जैसे पवित्र पर्व पर अशोभनीय नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों की आस्था को झकझोर दिया। रावण दहन के बाद रातभर चले रंगारंग कार्यक्रम में कुछ महिला कलाकारों ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए, जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह आयोजन धर्म और संस्कृति का अपमान है। बताया जा रहा है कि दशहरा उत्सव में भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया और परंपरा के संरक्षण की बात कही। परंतु उनके जाने के बाद मंच पर ऐसा प्रदर्शन हुआ, जिसने आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। विधायक की मौजूदगी और धार्मिक आयोजन में हुई इस घटना से लोगों में विरोध के स्वर तेज हैं। रातभर चला कार्यक्रम, तीन बजे तक लगी रही भीड़ जानकारी के अनुसार, दशहरा मैदान में बना मंच शाम 5 बजे से जगमग हो उठा था। रावण दहन के बाद रात 8.30 बजे से संगीत और नृत्य कार्यक्रम शुरू हुए जो रात 3 बजे तक चले। पहले हनुमान लीला जैसी भक्ति प्रस्तुतियों से वातावरण श्रद्धामय था, परंतु बाद में माहौल पूरी तरह बदल गया। फिल्मी गानों पर ठुमके लगते ही मंच के सामने की भीड़ में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। यह भी पढ़ें-जांच रिपोर्ट में खुलासा, 'कोल्ड्रिफ सिरप' से हुई मासूमों की मौत, मध्य प्रदेश में बिक्री पर बैन सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने जताया आक्रोश अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोगों ने आयोजकों की कड़ी आलोचना की है और कहा कि दशहरा जैसे धार्मिक पर्व पर ऐसी हरकतें अस्वीकार्य हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि 'जहां भगवान की आरती होनी चाहिए, वहां अब अश्लीलता का प्रदर्शन हो रहा है।' समिति पर सवालों की बौछार हो रही है। आयोजकों की सफाई हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने सफाई दी कि मंच पर अश्लील डांस नहीं कराया गया। उन्होंने कहा, “बीच में एक प्रस्तुति अनुचित लगी थी, जिसे दो मिनट में रोक दिया गया।” गुप्ता के मुताबिक जबलपुर के कलर्स म्यूजिकल ग्रुप को 50 हजार रुपये में बुलाया गया था, और पूरी रात उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लेकिन वायरल वीडियो और लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ और ही कहानी कह रही हैं। संस्कृति बनाम मनोरंजन का टकराव यह घटना अब संस्कृति और मनोरंजन के बीच की सीमाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। जहां एक ओर लोग धार्मिक आयोजनों को भक्ति और आस्था का प्रतीक मानते हैं, वहीं दूसरी ओर आयोजनों में मनोरंजन के नाम पर बढ़ती अश्लीलता चिंता का विषय बनती जा रही है।बुधनी का यह मामला अब जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। लोग एक स्वर में मांग कर रहे हैं कि ऐसे आयोजनों पर सख्त निगरानी हो, ताकि धर्म के मंच पर मर्यादा बरकरार रह सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:37 IST
सीहोर रामलीला मंच: पहले परंपरा संरक्षण पर भाषण, विधायक के जाते ही फिल्मी गानों पर होने लगा अश्लील डांस, Video #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #BudhniSehore #DussehraFestival #IndecentDance #SocialMediaViral #BjpMlaReligiousEventSehore #SubahSamachar