Sehore News: भैरूंदा और रेहटी में मछलियों का अवैध परिवहन, पांच लाख की मछली और वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

नर्मदा तटीय गांवों में मछलियों का परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में भैरूंदा और रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से मछलियों का परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने अलग-अलग दोनों मामलों में करीब पांच लाख मूल्य की मछली और वाहन जब्त किए हैं। हैरानी की बात ये है कि इस समय मत्स्य पालन विभाग ने मछलियों का प्रजनन काल होने के कारण मछली पकड़ने और परिवहन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद मछलियों को पकड़कर उनका अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। पहले मामले में भैरुंदा पुलिस ने नर्मदा तटीय गांव टिगाली से अवैध रूप से मछली का परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन से 800 किलोग्राम मछली (कतला) जब्त की है। बरामद की गई मछली की अनुमानित कीमत 4 लाख 15 हजार रुपये है। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच जुलाई को मध्य प्रदेश मत्स्य महासंघ (सहकारी) मर्यादित, इंदिरासागर जलाशय, नर्मदानगर, जिला खंडवा के सूचनाकर्ता अजय श्रीवास्तव ने भैरुंदा पुलिस को अवैध मछली परिवहन की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने टिगाली ग्राम नर्मदा घाट से एक पिकअप वाहन को रोका और उसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही मछली पाई। पुलिस ने वाहन चला रहे भैरूंदा निवासी आरोपी दीपक विश्वकर्मा को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पिकअप वाहन और उसमें रखी 800 किलोग्राम कतला मछली जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ फिशरीज एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ें-लुधियाना में इंटरएक्टिव सेशन कल, सीएम डॉ. यादव निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे संवाद एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा और थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे ने बताया कि पुलिस को चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से मछली आने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर रेहटी पुलिस ने कार्रवाई की।दूसरे मामले में रेहटी पुलिस ने अवैध मतस्य परिवहन के आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्रा पिकअप एवं 273 किलो मछली कीमती 33 हजार 500 रुपये जब्त की। बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा और रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे बताया कि पुलिस को वाहनों में अवैध रूप से मछलियों के परिवहन की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस ने बोरी नहर पर सलकनपुर तरफ से आने वाले वाहनों को चेक किया तो एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मृत मछली भरी हुई थी। पुलिस ने मामले में अयाज खान पिता अनवर खां 19 सालनिवासी वार्ड न. 01 सुभाष कोलोनी भैरूंदा थाना भैरूंदा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 33 हजार 500 रुपये कीमती 39 मछलियां जब्त की गईं। ये भी पढ़ें-सीएस से तालमेल नहीं बैठने पर राजौरा को हटाया, नीरज मंडलोई CMO में नए अपर मुख्य सचिव बने मछलियां पकड़कर अवैध परिवहन रुक नहीं रहा ज्ञात है कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा 16 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने और परिवहन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है, जो प्रतिवर्ष लगाया जाता है। बावजूद इसके क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू होते ही नर्मदा तटीय गांवो से मछलिया पकड़कर इनका अवैध रूप से परिवहन किया जाता हैं। जबकि उक्त अवधि मछलियों के प्रजनन काल की होती हैं। इस दौरान मछलियों लाखों की संख्या में अंडे देती हैं, जिससे मछलियों की संख्या में वृद्धि होती हैं। इसी अवस्था में मछली माफिया सक्रिय हो जाते हैं और पुलिस की आंख में धूल झोंककर इनका परिवहन करते हैं। इस अवैध गतिविधि में सक्रिय माफिया पर मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की जाती हैं। जिसमें एक वर्ष का कारावास या पांच हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है। बावजूद इसके इसका परिवहन बदस्तूर जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 06, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore News: भैरूंदा और रेहटी में मछलियों का अवैध परिवहन, पांच लाख की मछली और वाहन जब्त, दो गिरफ्तार #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #NarmadaCoastalVillage #IllegalFishTransportation #FishBreedingSeason #IllegalFishTrade #NarmadaRiver #SubahSamachar