Sehore News: वन विभाग के बीट गार्ड ने गायब कर दी लाखों की तार फेंसिंग, फिर खुद ही दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट

वनों की सुरक्षा के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। वन सुरक्षित रहें और नई पौधरोपणियां तैयार हो सकें, इसके लिए कई योजनाएं भी संचालित हैं। पर इनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिन पर है, यदि उन्हीं कर्मचारियों की नीयत खराब हो जाए तो ये योजनाएं कैसे फलीभूत होंगी ऐसा ही मामला जिले के रेहटी वन परिक्षेत्र में सामने आया है, जहां एक बीट गार्ड ने ही पौधों की सुरक्षा के लिए लगने वाली तार फेंसिंग को गायब कर दिया। फिर खुद ही थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामला खुला तो विभाग के आला अफसरों ने बीट गार्ड को निलंबित कर दिया है। अब इस मामले में जांच चल रही है। मामला रेहटी वन परिक्षेत्र की बीट खजूरी से जुड़ा है, जहां 4 स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इन पौधों की सुरक्षा के लिए 13 लाख 65 हजार रुपए की तार फेंसिंग बीट गार्ड रघुवीर सिंह चौहान को विभाग द्वारा दी गई, लेकिन बीट गार्ड द्वारा इस तार फेंसिंग को खुर्द-बुर्द कर गायब कर दिया गया। ये भी पढ़ें:बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी इस तरह रचा षड्यंत्र इस मामले में पाक-साफ रहने के लिए बीट गार्ड रघुवीर ने षड्यंत्र रचकर पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। उसने ग्राम चकल्दी में लोडिंग ऑटो वाले से बात कर कहा कि तार फेंसिंग के करीब 100 बंडल तुम कबाड़े की दुकान पर रख दो। जब ऑटो चालक यह बंडल लेकर जा रहा था, तो बीट गार्ड ने ही रेहटी थाने में तार चोरी होने की झूठी शिकायत कर दी और ऑटो चालक तथा कबाड़ी को पकड़वा दिया। इसके बाद जांच में इस षड्यंत्र का खुलासा हो गया। ये भी पढ़ें:हमले से 15 मिनट पहले निकला परिवार, गोलीबारी सुन होटल लौटा, 14 घंटे बंद रहा; डर में कटी रात बीट गार्ड को किया निलंबित अब इस मामले में डीएफओ एस.एस. डाबर ने जांच के बाद बीट गार्ड को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही तार फेंसिंग की राशि बीट गार्ड के वेतन से वसूल की जाएगी। बताया गया कि वनरक्षक ने वर्ष 2019 में भी विभागीय गबन किया था, जिसे पूर्व में भी सस्पेंड कर दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 11:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore News: वन विभाग के बीट गार्ड ने गायब कर दी लाखों की तार फेंसिंग, फिर खुद ही दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SubahSamachar