Sehore News: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई गंभीर, दो जवानों ने भागकर बचाई जान
सीहोर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। घटना में इछावर थाने के एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दो जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई। दरअसल, बिलकिसगंज की एक महिला ने इछावर थाने में आने वाले ग्राम खेरी के युवक से कोर्ट मैरेज की थी। इसी बात से गुस्साए महिला पक्ष के आरोपियों की ओर से ग्राम खेरी में युवक के घर तोड़फोड़ की जा रही थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया। घायल एसआई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें-होटल में आर्डर दिया था चिली पनीर का, परोस दिया चिली चिकन, मामला पहुंचा थाने जानकारी के अनुसार इछावर में आने वाले गांव खेरी निवासी कमलेश ने पिछले दिनों गांव गेरूखान थाना बिलकिसगंज की एक महिला से कोर्ट मैरिज कर उसे अपने गांव खेरी ले आया था। इस मामले की जानकारी जब महिला के परिजनों को लगी तो वह शनिवार की रात 11 बजे गांव खेरी पहुंचे। मामले की भनक लगते ही युवक और उसके परिजन डरकर घर छोड़कर भाग गए। आरोपियों ने घर को सूना देखकर उसमें तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर एसआई रामनारायण धुर्वे, दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। ये भी पढ़ें-राह चलते टैक्सी ड्राइवर को सुनाई दी रोने की आवाज, कचरे के ढेर में मिला बच्चा, पुलिस को सौंपा एसआई को सिर में आए 6 टांके आरोपियों के हमले से घायल एसआई रामनारायण धुर्वे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई के सिर में गंभीर चोट आई है। एसआई धुर्वे ने बताया कि शनिवार रात में रात्रि ड्यूटी के दौरान झगड़े की सूचना पर वह ग्राम खेरी गए थे। इस दौरान आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उनके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके सिर में छह टांके आए हैं। पांच आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज इस संबंध में इछावर थाने के निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि बिलकिसगंज की एक लड़की के कोर्ट मैरिज से आक्रोशित उसके परिजन इछावर के ग्राम खेरी में युवक के घर आकर तोड़फोड़ कर रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर एसआई और जवान मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही एस आई पर हमला करने वाले के मामले में अलग से कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 21:23 IST
Sehore News: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई गंभीर, दो जवानों ने भागकर बचाई जान #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehorePoliceAttack #IchhawarPoliceStation #CourtMarriageDispute #VillageKheri #AttackOnPolice #SiInjured #CrimeNewsSehore #SubahSamachar