Sehore News: सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर की चोरी, तीन लाख रुपये और सामान के साथ कार भी ले गए चोर
चोरों ने अब चोरी के तरीकों को भी बदल लिया है। हाईटेक चोर पहले रैकी कर रहे हैं और फिर मौका पाकर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही एक चोरी का मामला सीहोर जिले के भैरूंदा थाने के अंतर्गत ग्राम छिदगांव मौजी में सामने आया है। चोरों ने घर के मुख्य गेट की जाली काटकर घर में प्रवेश किया। इसके बाद कमरे में सो रहे परिवार को बाहर से दरवाजा बंद कर कैद कर दिया। फिर बेफिक्र होकर करीब डेढ़ घंटे तक घर में रुककर तीन लाख बीस हजार रुपए नकद, सामान और लगभग पांच लाख रुपए मूल्य की घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार भी अपने साथ ले गए। चोरों ने ग्रामीण परिवार को आठ लाख रुपए से अधिक की चपत लगी दी। पीड़ित कमलेश शर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह बुधवार रात 10 बजे अपनी किराना दुकान बंद करने के बाद खाना खाकर पत्नी और दोनों बच्चों के साथ सो गए थे। सुबह 4 बजे बच्चे पानी पीने के लिए उठे, लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक था। काफी प्रयास के बाद भी जब वह नहीं खुला, तो पड़ोसी विष्णु प्रजापति को सूचना दी। पड़ोसी ने आकर दरवाजा खोला। कमरे से बाहर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा था और बाहर खड़ी कार भी गायब थी। इसके अलावा केसीसी जमा करने के लिए बैंक से निकाले गए 2 लाख 96 हजार रुपये भी नहीं गायब थे। पीड़ित के अनुसार, चोर दुकान की दराज में रखे 8 हजार रुपए और 7–8 तेल के पीपे भी ले गए। चोरों ने दुकान में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी और ड्राय फ्रूट्स भी खाए। कुछ देर बाद पीड़ित कमलेश ने घटना की सूचना लाडकुई चौकी प्रभारी और भैरूंदा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भैरूंदा पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। ये भी पढ़ें:फरहान के बैंक खातों में 50 लाख का लेनदेन, SIT फंडिंग एंगल की जांच में जुटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन नकाबपोश कमलेश ने बताया कि घटना के बाद जब उन्होंने घर और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें तीन अज्ञात युवक नजर आए, जिन्होंने अपने चेहरों को कपड़े से ढंक रखा था। वे पूरे घर में करीब डेढ़ घंटे तक रुके और सामान की तलाशी लेते रहे। जिस कमरे में परिवार सो रहा था, उसी कमरे से चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए नकद और स्विफ्ट कार की चाबी चुराई। इसके बाद परिवार को कमरे में कैद करके दुकान में दाखिल हो गए। एफएसएल टीम ने लिए फिंगरप्रिंट घटना की सूचना के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सीहोर से एफएसएल की टीम दोपहर लगभग दो बजे घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। लगभग दो घंटे तक टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर के एक-एक हिस्से की जांच की। ये भी पढ़ें:MP में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में लू का अलर्ट,अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम केसीसी जमा करने बैंक से निकाले थे रुपए पीड़ित कमलेश शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले ही उनके बैंक खाते में गेहूं का पैसा जमा हुआ था। उन्होंने केसीसी की किश्त जमा करने के लिए बैंक से पैसे निकालकर देर शाम को ही घर में रख दिए थे। पैसे अलमारी में ऊपर की ओर रखे थे। उन्हें आशंका है कि पैसे निकालने से लेकर घर पहुंचने तक चोरों द्वारा उनकी रैकी की गई थी। इसके बाद चोरों ने आधी रात को घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 08:24 IST
Sehore News: सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर की चोरी, तीन लाख रुपये और सामान के साथ कार भी ले गए चोर #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #MpNews #SubahSamachar