Sehore news: खुशी से गम में बदला पर्व, गणेश विसर्जन में 10 साल का मासूम डूबा, चौकीदार ने दो बच्चों को बचाया

सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन का माहौल उत्साह से भरा हुआ था। श्रद्धालु जयकारों और ढोल-ढमाकों के साथ प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे। इसी बीच खुशियों के इस मौके पर ग्राम हराजखेड़ी से दुखद समाचार आया। यहांपपनाश नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन मासूम बालक नदी किनारे कीचड़ में फिसलकर पानी के तेज बहाव में बह गए। ये भी पढ़ें-'मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल सर', हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने दी जान, जानें मामला बताया जाता है कि मौके पर ड्यूटी पर तैनात ग्राम चौकीदार मानसिंह ने स्थिति को तुरंत समझा और साहसिक कदम उठाते हुए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दो बच्चों को डूबने से बचा लिया। हालांकि तीसरे बालक को बचाया नहीं जा सका। ग्रामवासियों के अनुसार, चौकीदार ने पहले भी इन बच्चों को नदी के खतरनाक हिस्से से दूर रहने की समझाइश दी थी, लेकिन खेल-खेल में बच्चे दोबारा वहां पहुंच गए थे। इस हादसे में 10 वर्षीय बंटी पिता राजेश मालवीय की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ विसर्जन देखने नदी किनारे पहुंचा था। परिवार में मातम का माहौल है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीण लगातार नदी किनारे इकट्ठा होकर खोजबीन में जुटे हैं और बच्चे के परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि बालक के शव की तलाश ग्रामजन कर रहे हैं और एसडीईआरएफ सीहोर को तत्काल सूचित किया गया है। नदी में बच्चे के शव को ढूंढने के लिए टीम मौके पर भेजी गई है। प्रशासन ने अपील की है कि विसर्जन के समय बच्चों को नदी किनारे अकेला न छोड़ा जाए। ये भी पढ़ें-इंदौर में सिरपुर क्षेत्र में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान गिरा एक बार भागने के बाद फिर आ गए ग्राम चौकीदार द्वारा बच्चों को पहले भी नदी किनारे से भगाया गया था। इसके बावजूद बच्चे फिर से नदी की ओर चले गए। यह हादसा एक बड़ी चेतावनी है कि धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्ती से लागू करना ज़रूरी है, खासकर जब छोटे बच्चे शामिल हों। गणेश प्रतिमा विसर्जन का उत्सव आनंद और श्रद्धा का प्रतीक होता है, लेकिन आष्टा की यह घटना बताती है कि लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। मासूम बंटी की मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। उत्सव के बीच हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore news: खुशी से गम में बदला पर्व, गणेश विसर्जन में 10 साल का मासूम डूबा, चौकीदार ने दो बच्चों को बचाया #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SubahSamachar