Sehore News: पारिवारिक विवाद में दो भाई भिड़े, एक ने दूसरे पर फेंका एसिड
सीहोर के आष्टा नगर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। दो भाइयों के मामूली पारिवारिक विवाद था, जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक से गंभीर घायल को सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आष्टा के जुम्मापूरा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो भाइयों में पारिवारिक विवाद चल रहा है। शनिवार को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह था विवाद नल आने के बाद पानी भरने के लिए जब मकसूद खान और उनकी पत्नी मैमूना नल में पाइप लगाने गई, तो देखा पाइप फूटा था। जब मकसूद और मैमूना ने कौसर से बात कर शिकायत की, तो उसने मकसूद पर साथ में लाया एसिड फेंक दिया। मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आष्टा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 19:45 IST
Sehore News: पारिवारिक विवाद में दो भाई भिड़े, एक ने दूसरे पर फेंका एसिड #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #Ashta #AshtaSehoreNews #AshtaSehoreNewsUpdate #SubahSamachar