MP News: कालाबाजारी पर कृषि मंत्री ने दिखाई सख्ती, शिवराज बोले- किसानों के लिए खाद-बीज वितरण होगा झंझट-मुक्त
खाद की मारामारी और कालाबाजारी को लेकर केंद्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने सीहोर में समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि खाद वितरण की ऐसी व्यवस्था हो कि किसानों को लाइन में खड़ा न होना पड़े और न ही किसी तरह की परेशानी हो। केंद्र सरकार द्वारा खाद पर सब्सिडी दी जाती है ताकि किसानों को सस्ती दर पर खाद मिल सके। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया से कई किसान परिचित नहीं होते, जिससे उन्हें प्राप्ति में समस्या आती है, अतः उन्हें इस प्रक्रिया से अवगत कराया जाए। मंत्री चौहान ने कहा कि कई बार किसान खाद प्राप्ति और वितरण की ऑनलाइन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत नहीं हो पाते, इस कारण उन्हें खाद प्राप्ति में समस्याएं आती है, इसलिए उन्हें खाद वितरण की ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया जाए। उन्होंने जिले की आपूर्ति-वितरण स्थिति विस्तार से जानी। यदि खाद की आवश्यकता है तो राज्य सरकार की ओर से तुरंत मांग केंद्र को भेजी जाए। मीडिया के माध्यम से किसानों को प्रतिदिन की खाद उपलब्धता की जानकारी दी जाए ताकि भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। ऑनलाइन सूचना जैसे खाद आने के पश्चात तुरंत विभागों तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कालाबाजारी व नकली खाद-दवा पर सख्त कार्रवाई कृषि मंत्री ने कहा कि नकली उर्वरक, अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों तथा कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नकली दवा व खाद का विक्रय जिले में न हो, इसके लिए सतत निरीक्षण किया जाए और सैंपल संकलित किए जाएं। इसके साथ ही नकली खाद बेचने वालों, अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों, कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। किसानों को प्रेरित किया गया कि वे नैनो-यूरिया लें और चना-मसूर की बुवाई बढ़ाएं ताकि इन फसलों का क्षेत्रफल बढ़े। 'फसल बीमा योजना में किसानों को वंचित न रहने दें' प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM FBY) के लाभ से कोई किसान वंचित न रहें, यह सुनिश्चित करने का निर्देश मंत्री ने दिया। क्षति का आकलन ऑनलाइन सर्वे के साथ-साथ क्रॉप कटिंग के माध्यम से किया जाए। 72 घंटे के भीतर सूचना न देने वाले किसानों को भी बीमा लाभ दिलाने की व्यवस्था की जाए। विशेष रूप से इछावर और भैरूंदा इलाकों में नाम छूटने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यह भी पढ़ें-MP:अपहरण किया, मारा-पीटा फिर जबरन पिलाई पेशाब, मध्य प्रदेश से सामने आया दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला जिले में वर्तमान स्थिति एवं आंकड़े कलेक्टर बालागुरू के. ने प्रस्तुत किया कि रबी-सीजन के लिए बीज की कुल मांग 1,28,298 क्विंटल है, जिसमें लगभग 1,15,638 क्विंटल उपलब्ध कराए जा चुके हैं तथा 41,078 क्विंटल वितरित किए गए। उर्वरक की मांग 1,63,100 मीट्रिक टन थी, जिसमें 64,133 मीट्रिक टन की आपूर्ति और 39,090 मीट्रिक टन का वितरण हुआ तथा 25,043 मीट्रिक टन भंडारित हैं। उन्होंने कहा कि भंडारण केंद्रों पर पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध हों और समितियों की दैनिक मॉनिटरिंग हो। सांसद खेल महोत्सव की तैयारियां मंत्री ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। विदिशा संसदीय क्षेत्र में बुधनी एवं इछावर विधानसभा अंतर्गत 1 नवंबर से यह महोत्सव प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक खिलाड़ी एवं नागरिक शामिल हों। बैठक के पहले मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिव वाटिका में पौधारोपण भी किया। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, रवि मालवीय, रघुनाथ भाटी, एसपी दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। यह भी पढ़ें-भस्म आरती से पहले मौत:अचानक गिरा महाकाल भक्त फिर न उठा, डॉक्टर ने बताया सच; कुछ घंटे पहले किया था यह काम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 17:49 IST
MP News: कालाबाजारी पर कृषि मंत्री ने दिखाई सख्ती, शिवराज बोले- किसानों के लिए खाद-बीज वितरण होगा झंझट-मुक्त #CityStates #Agriculture #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SubahSamachar
