Sehore news: बिजली फॉल्ट से शाहपुर कौड़िया में टेंट हाउस जलकर राख, 5 लाख का नुकसान; ग्रामीणों ने बचाई बस्ती
सीहोर जिले के शाहपुर कौड़िया में शनिवार तड़के एक टेंट हाउस की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह लगभग 5 बजे दुकान से धुआं उठता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और आग की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों और दमकल की संयुक्त मुहिम सूचना पाकर फायर ब्रिगेड चालक आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। आग इतनी तेज थी कि लपटें आसमान छू रही थीं। ग्रामीण भी बाल्टी, टंकियों और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। दमकल और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस तत्परता से पास की दुकानों और बस्ती को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। पढ़ें:दो नगर परिषदों में निर्विरोध निर्वाचन, भाजपा ने फिर मारी बाजी; राजेश्वरी दुबे-पलक ग्रोवर जीते कुछ ही मिनटों में राख हुआ टेंट हाउस दुकान के मालिक रमेश परमार ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि बचाने का मौका ही नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में टेंट हाउस में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें स्टेज, पंडाल, सजावट के कपड़े, कुर्सियां और अन्य उपकरण शामिल थे। कारण बना बिजली फॉल्ट प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली लाइन में फॉल्ट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड चालक आरिफ खान ने कहा कि दुकानदार ने बिजली फॉल्ट का जिक्र किया है, लेकिन लाइन में खराबी कैसे हुई और आग कैसे फैली, यह अभी स्पष्ट नहीं है। बिजली विभाग और पुलिस मिलकर जांच कर रहे हैं। बड़ी आपदा टली स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग बुझाने में देर हो जाती तो यह आसपास के मकानों और दुकानों तक फैल सकती थी, जिससे नुकसान कई गुना बढ़ जाता। ग्रामीणों की तत्परता और दमकल की समय पर पहुंच ने एक बड़ी आपदा को टाल दिया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 09:34 IST
Sehore news: बिजली फॉल्ट से शाहपुर कौड़िया में टेंट हाउस जलकर राख, 5 लाख का नुकसान; ग्रामीणों ने बचाई बस्ती #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SehoreLatestNews #SehoreHindiNews #SehoreViralNews #SubahSamachar