Sehore News: बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, लोहे का ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र के पीलीकरार स्थित वर्धमान फैब्रिक्स में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। फैक्ट्री परिसर में नए बायो मास्क प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा था। ठेका कंपनी एसएस इंजीनियरिंग वर्क्स (नागपुर, महाराष्ट्र) द्वारा यह कार्य कराया जा रहा था। काम के दौरान मजदूर ऊँचाई पर शेड में लोहे की प्लेट फिट कर रहे थे, तभी अचानक एक भारी प्लेट ऊपर से नीचे गिर गई। कुछ ही पलों में वहां चीख-पुकार मच गई। तीन मजदूर प्लेट की चपेट में आ गए। साथी मजदूर मदद के लिए दौड़े, लेकिन दृश्य इतना भयावह था कि सबकी आंखें भर आईं। लोहे की प्लेट के नीचे दबे तीन मजदूरों को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई गई। घायल मजदूर का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। मृतकों की पहचान कुंदन अंसारी पिता रईस (49 वर्ष), निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश तथा संदेश कुमार पिता रघुनाथ प्रसाद कुशवाह (37 वर्ष), निवासी सिवान, बिहार के रूप में हुई है। घायल का नाम दिलनवाज पिता सहमद (19 वर्ष), निवासी गोपालगंज, बिहार बताया गया है। तीनों मजदूर रोज़ी-रोटी की तलाश में सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों से निकलकर बुधनी आए थे, पर अब दो की लाशें ही लौटेंगी। ये भी पढ़ें-गरीबों के आशियानों पर अपात्रों का कब्जा, निगमायुक्त ने की कार्यवाही ठेका कंपनी पर लापरवाही के आरोप जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य ठेका कंपनी एसएस इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा कराया जा रहा था। मौके पर मौजूद मजदूरों ने आरोप लगाया कि कार्य स्थल पर कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं थे। न तो हेलमेट, न बेल्ट और न किसी इंजीनियर की निगरानी। मजदूरों को सिर्फ जल्दबाज़ी में काम पूरा करने का दबाव दिया जा रहा था। यह भी सामने आया कि भारी लोहे की प्लेटों को उठाने के दौरान तकनीकी उपकरणों का सही उपयोग नहीं किया गया। नतीजतन, अचानक संतुलन बिगड़ा और प्लेट नीचे गिर गई। यह हादसा लापरवाही की बड़ी कीमत बन गया। मौके पर पहुंचा प्रशासन, मर्ग कायम कर जांच शुरू घटना की जानकारी मिलते ही बुधनी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मर्ग कायम किया और जांच प्रारंभ कर दी है। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि ठेकेदार और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह निर्माण कार्य ठेका कंपनी की निगरानी में चल रहा था, जिसमें सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री प्रबंधन ने फिलहाल मीडिया से दूरी बना रखी है और किसी भी बयान से बच रहा है। ये भी पढ़ें-प्रधान आरक्षक को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पहली किश्त के 25 हजार पहले ले चुका था मजदूरों में आक्रोश स्थानीय मजदूर संघों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की जान सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि परिवारों की पूरी दुनिया होती है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore News: बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, लोहे का ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SubahSamachar