Shahjahanpur News: नई मेरिट के आधार पर होगा ईसीसी एजुकेटर का चयन
शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन (ईसीसीई) एजुकेटर की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर हुए हंगामे के बाद सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने नई सूची बनवाने के निर्देश दिए है। इसमें पहले 168 उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जाएगा। इसमें अगर अभ्यर्थी शामिल नहीं होते हैं तो क्रम के आधार पर दूसरे अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। सीडीओ ने मंगलवार को विकास भवन में ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के संबंध में गठित की गई कमेटी के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि पदों के हिसाब से तीन गुना अभ्यर्थियों की सूची बनाई जाए। पहले उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों को सत्यापन में मौका दिया जाए। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सूची बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सूची तैयार होने के बाद सत्यापन कराया जाए। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने वर्ष 2023 के शासनादेश के आधार पर रेंडम मेरिट सूची बनाई थी। अब उसे नई सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:31 IST
Shahjahanpur News: नई मेरिट के आधार पर होगा ईसीसी एजुकेटर का चयन #SelectionOfECCEducatorsWillBeBasedOnTheNewMeritList. #SubahSamachar
