Shahjahanpur News: अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियाेगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन
खोखो की पुरुष व महिला टीमों के लिए जीएफ कॉलेज में हुए ट्रायलसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में खो-खो की महिला व पुरुष टीमों का ट्रायल हुआ। इसमें अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। क्रीड़ा सचिव प्रो.फैयाज अहमद ने बताया कि ट्रायल के जरिये महिला खो-खो टीम में मिली मौर्या, प्रिंसी, निराली, ममता, सौम्या, नूरशीरी, शिवांगी, अनामिका, सुनयना, अनु वर्मा, यामिनी, अंशिका शर्मा, मानसी देवी, प्रतिभा आर्यन का चयन किया गया। इसी तरह पुरुष टीम में दीपेंद्र कुमार, आदर्श, कपिल मौर्य, सुमित कुमार, निर्देश कुमार, सुमित, सिद्धार्थ सिंह, अकरम खान, आरिफ खान, रजत पाल और सिद्धार्थ कुमार का चयन किया गया। ये खिलाड़ी अंतरमहाविद्यालयीय खो-खो महिला-पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पूर्व प्राचार्य मोहसिन हसन खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। इस मौके पर डॉ. रोशन सिंह, डॉ. हिना, डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ. परवेज मोहम्मद, डॉ. शाइस्ता खान, डॉ. जमाल अख्तर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:26 IST
Shahjahanpur News: अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियाेगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन #SelectionOfPlayersForInter-collegeCompetition #SubahSamachar
