Kullu News: कुल्लू की महिला-पुरुष टीम के खिलाड़ियों का चयन

मंडी के संधोल में होगी राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। मंडी के संधोल में होने वाली वॉलीबाल की राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह खिलाड़ी 26 नवंबर से मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के लिए टीम अब कुल्लू से रवाना होगी। वॉलीबाल की पुरुष टीम में अनिकेत, रोहित, गौरव, लक्षु, समीर, प्रवीन, अर्जुन, प्रफुल, लक्ष्य, कृष, कुश सहित कुल 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कोच गोपाल महंत और विशाल ठाकुर की अगुवाई में ये खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। छात्राओं की टीम में सिमरन, मुस्कान, भूमिका, कनिका, स्नेहा, विद्या, शिवानी, सिमरन, रोशनी सहित कुल 12 का चयन हुआ है। गौर रहे कि मंडी जिला के संधोल में होने वाली पहली जूनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए कुल्लू जिले की वॉलीबाल टीम के लिए बीते रविवार को ट्रायल किया गया था। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला की महिला और पुरुष वॉलीबाल टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू की महिला-पुरुष टीम के खिलाड़ियों का चयन #SelectionOfPlayersForKullu'sMenAndWomen'sTeam #SubahSamachar