Semicon India 2025: सेमीकंडक्टर मिशन व डीएलआई योजना के अगले चरण पर हो रहा काम, सेमीकॉन इंडिया में बोले पीएम
केंद्र सरकार भारत सेमीकंडक्टर मिशन और डिजाइन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के अगले चरण पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार इसके बारे में बताया। सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि डिजिटल बुनियादी ढांचे का आधार महत्वपूर्ण खनिज हैं और देश ने महत्वपूर्ण खनिज मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा, "हम भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत में बनी सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। मोदी ने कहा, "सरकार नई डीएलआई (डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को विस्तृत आकार देने जा रही है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:16 IST
Semicon India 2025: सेमीकंडक्टर मिशन व डीएलआई योजना के अगले चरण पर हो रहा काम, सेमीकॉन इंडिया में बोले पीएम #BusinessDiary #National #SubahSamachar