बीएसए कार्यालय पर वरिष्ठ नागरिकों का अनशन जारी

मेरठ। शासनादेश के विपरीत सहायक अध्यापक को संबद्ध बताकर वरिष्ठ नागरिकों का बीएसए कार्यालय पर अनशन बुधवार को भी जारी रहा। डॉ. सुकरमपाल सिंह तोमर, बीडी शर्मा, अशोक गुप्ता, राम अवतार कौशिक, केएल सोनी ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबद्धीकरण के अवैध, अनुचित और अनावश्यक होने के तथ्य लिखकर दो पत्र प्राप्त कराए जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित और मौखिक रूप से कहा गया है कि यदि अशोक कुमार के संबद्धीकरण को शासनादेश के अनुसार सिद्ध कर दिया जाए तो वह अनशन समाप्त कर देंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोई उत्तर नहीं दिया है, इसलिए यह अनशन जारी रहेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीएसए कार्यालय पर वरिष्ठ नागरिकों का अनशन जारी #SeniorCitizens'HungerStrikeContinuesAtBSAOffice #SubahSamachar