Haridwar News: दीपावली मिलन समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की ओर से दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्य सीताराम और सतपाल चांदना को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संगठन अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने नशा उन्मूलन सप्ताह के तहत कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, जिससे परिवार टूट रहे हैं। कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही है, जिन्होंने कच्ची शराब के अड्डों को खत्म कराने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने सभी सदस्यों को नशा छोड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और सुख, समृद्धि व स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान विद्यासागर गुप्ता, ताराचंद धीमान, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: दीपावली मिलन समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया #SeniorCitizensWereHonoredAtTheDiwaliGet-together. #SubahSamachar