Panipat News: वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई – विश्व जागृति मिशन
पानीपत। विश्व जागृति मिशन पानीपत मंडल द्वारा सिद्ध बाबा कांशीगिरी मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विश्व जागृति मिशन द्वारा बाहर से आए हुए सभी वशिष्ठ जनों का माल्यार्पण करके तथा मिशन का स्मृति चिन्ह देककर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मिशन के मीडिया प्रभारी भीम डूडेजा ने किया। मुख्य प्रवक्ता नीलम दत्ता व भाजपा के मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा रहे। उन्होंने बताया कि ई–स्मार्ट कल्याण पोर्टल से प्रदेश ने सभी सामाजिक योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एल्डर लाइन–14567 एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी। इससे पूर्व मंडल प्रधान डॉक्टर जगजीत आहूजा, भाजपा प्रवक्ता डॉ. राजवीर आर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कांशीगिरी मंदिर के प्रधान हरीश खुराना, यशपाल चौधरी, गिरीश अरोड़ा, ओम दत्त आर्या, अशोक अरोड़ा, लेखराज जताना, अनीता शर्मा तथा बीके सुमन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:06 IST
Panipat News: वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई – विश्व जागृति मिशन #SeniorCitizensWereInformedAboutGovernmentFacilities #SubahSamachar