Shimla News: वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा की 20 साल बेटी की बेटी का निधन, संजौली में अंतिम संस्कार
वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा की बेटी अमिल शर्मा (20) का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। अमिल शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर उसे आईजीएमसी शिमला लाया गया था। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। अमिल शर्मा संजौली कॉलेज में द्वितीय वर्ष की होनहार छात्रा थी। माता-पिता की इकलौती संतान थीं, शनिवार को दोपहर बाद संजौली में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 20:35 IST
Shimla News: वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा की 20 साल बेटी की बेटी का निधन, संजौली में अंतिम संस्कार #CityStates #Shimla #AmilSharma #AmeelSharmaPassedAway #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #AmilSharmaPassedAway #SubahSamachar