Jammu Kashmir: 'द वीक' के जम्मू-कश्मीर ब्यूरो चीफ तारिक भट का निधन, परिवार ने दी अंतिम विदाई

वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज मैगजीन 'द वीक' के जम्मू-कश्मीर ब्यूरो चीफ तारिक भट का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। सूत्रों के अनुसार, भट को सुबह 7:30 बजे अपने आवास पर सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तारिक भट को बाद में श्रीनगर के दलगेट क्षेत्र में उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। भट ने लंबे समय तक पत्रकारिता में कार्य किया और अपनी लेखनी व रिपोर्टिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की खबरों को देश और विदेश तक पहुंचाने में योगदान दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: 'द वीक' के जम्मू-कश्मीर ब्यूरो चीफ तारिक भट का निधन, परिवार ने दी अंतिम विदाई #CityStates #Srinagar #TariqBhatPassesAway #SeniorJournalist #JammuAndKashmirJournalist #SubahSamachar