Deoria News: नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी

नाले में युवक का शव मिलने से सनसनीगौरी बाजार/देवरिया। क्षेत्र के बर्दगोनियां गांव में 35 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की सुबह नकटा नाले में मिला। इससे सनसनी फैल गई। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। सुबह टहलने निकले बर्दगोनियां के ग्रामीणों ने नकटा नाले के किनारे पड़ा किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन, पैंट तथा चप्पल देखी। ग्रामीणों को कुछ आशंका हुई तो वे नाले के और नजदीक गए। नाले के पास पहुंचते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। नाले में उतराए युवक का शव देखकर ग्रामीण शोर मचाने लगे। थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों में से किसी ने डॉयल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे एसएसआई महेंद्र मोहन मिश्रा ने नाले से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृत युवक की पहचान 35 वर्षीय हृदयानंद गिरी के रूप में की। वह रुद्रपुर थाने के ग्राम बटुलही के रहने वाले थे। परिजनों के अनुसार, हृदयानंद आसपास के क्षेत्रों में पेंटिंग करते थे। कुछ दिनों से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस के अनुसार, हृदयानंद की मौत नकटा नाले में डूबने से हुई है। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल की दूरी उनके घर से लगभग दो किलोमीटर है। वह कब, कैसे तथा किन परिस्थितियों में यहां पहुंचे, यह रहस्य बना हुआ है। नाले के किनारे मृत युवक की पैंट, चप्पल तथा मोबाइल फोन पाया जाना भी संदेह पैदा करता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जहां से शव बरामद किया गया, वहां नाले की गहराई कम है। इससे नाले के किनारे नित्यक्रिया के दौरान पानी में डूबने की बात भी लोगों के गले नहीं उतर रही है। प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह पता चल सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी #SensationAfterTheDeadBodyOfAYoungManWasFoundInTheDrain #SubahSamachar