Rohtak: महम के करसोला माइनर में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस और FSL टीम ने शुरू की जांच

महम थाना क्षेत्र के फरमाना गांव से गुजरने वाली करसोला माइनर में गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सुबह माइनर में पानी के ऊपर शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही महम पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैब की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को माइनर से बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20-25 वर्ष प्रतीत होती है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। FSL टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, जिनकी गहन जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। महम थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास के जिलों और थानों में दर्ज लापता लड़कियों के मामलों की जानकारी जुटा रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों और परिस्थितियों का पता चल पाएगा। हम सभी संभावित पहलुओं, जिसमें हत्या की आशंका भी शामिल है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। एक ग्रामीण ने बताया कि सुबह जब हमने माइनर में शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। ऐसी घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों की भी जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: महम के करसोला माइनर में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस और FSL टीम ने शुरू की जांच #CityStates #Rohtak #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar