The Bonus Market Update: भारतीय बाजार में जोरदार तेजी; सेंसेक्स 388 अंक उछला, निफ्टी ने पार किया 26000 का स्तर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 388.17 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,950.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ। (यह खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:59 IST
The Bonus Market Update: भारतीय बाजार में जोरदार तेजी; सेंसेक्स 388 अंक उछला, निफ्टी ने पार किया 26000 का स्तर #Bazar #National #ShareMarket #Nse #Nifty50 #Sensex30 #Bse #SubahSamachar
