Sensex Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 237 अंक टूटा
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 236.66 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 80.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,027.65 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 185 अंकों की मजबूती के साथ 42514 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में टीवीएस मोटर और हैवेल्स के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 15:37 IST
Sensex Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 237 अंक टूटा #Bazar #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketUpdate #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar