The Bonus Market Update: मजबूत शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के ऊपर
भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को हफ्ते की मजबूत शुरुआत की। आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजखरीदारी से सेंटीमेंट को मजबूती मिली और शुरुआती कारोबार में सूचकांकों ने बढ़त दर्ज की। इसके विपरीत, ऑटो सेक्टर के शेयर दबाव में रहे और लाल निशान में खुले, जिससे सेक्टर-वार रुझानों में स्पष्ट बंटवारा दिखा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9:38 तक 35.53 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 85,267.45 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 14.85अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 26,083.00 पर आ गया। (यह खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 05:27 IST
The Bonus Market Update: मजबूत शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के ऊपर #Bazar #National #ShareMarket #Bse #Nse #Nifty50 #Sensex30 #SubahSamachar
