The Bonus Market Update: मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 157 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बाद में निचले स्तर पर खरीदारी के बीच ये तेजी के साथ सकारात्मक दायरे में आ गए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 156.83 अंक गिरकर 84,949.98 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 47 अंक गिरकर 25,938.95 अंक पर आ गया। शुरुआती गिरावटी के बाद हुई बढ़त हालांकि, बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने अपनी शुरुआती गिरावट वापस पा ली और बढ़त के साथ कारोबार किया। बीएसई बेंचमार्क 146.52 अंक बढ़कर 85,244.78 पर, जबकि निफ्टी 36.70 अंक बढ़कर 26,024.80 पर कारोबार कर रहा था। दोनों बेंचमार्क सूचकांक पिछले चार दिनों से गिरावट पर थे। ये भी पढ़ें:Amitabh Kant:एआई क्षमता बढ़ाने पर जोर, विदेशी निर्भरता कम होगी; भारतीय डाटा की सुरक्षा भी मजबूत होगी सेंसेक्स की कंपनियों का हाल सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल, टाइटन, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। रुपये में गिरावट और FII की लगातार निकासी से बाजार पर पड़ा असर मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि निफ्टी कल 26,000 अंक के नीचे फिसल गया, जिससे लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही। बाजार का रुख मंदड़ियों के पक्ष में रहा। रुपये में गिरावट और एफआईआई की लगातार निकासी से बाजार की धारणा पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा आरबीआई और फेड के आगामी नीतिगत फैसले और भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी बाजार में नई अस्थिरता पैदा कर सकते हैं। एशियाई बाजारों कारहामिला-जुला हाल एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी नीचे कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक तथा हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रेंट क्रूड का भावबढ़कर 62.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 62.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,206.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,730.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986 पर बंद हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 09:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




The Bonus Market Update: मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 157 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट #Bazar #BusinessDiary #National #ShareMarket #Bse #Nse #Nifty50 #Sensex30 #SubahSamachar