Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के नीचे पहुंचा, अदाणी ग्रुप के शेयर 16% तक फिसले
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को खुलते के साथ ही धराशायी हो गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल यह 58,557.28 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 अंकों पर पहुंच गया है। बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारती गिरावट नजर आ रही है। अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 09:24 IST
Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के नीचे पहुंचा, अदाणी ग्रुप के शेयर 16% तक फिसले #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #ShareMarketOpening #Sensex #Nift #Nifty50 #SubahSamachar