Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूती बरकरार; सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 23000 के पार पहुंचा
बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, निफ्टी50 और सेंसेक्स गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ खुले। बाजार में यह तेजी तब आई जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने टैरिफ संबंधी चिंताओं के बावजूद इस साल के लिए अपने ब्याज दरों में कटौती के अनुमानों को बरकरार रखा है। ये भी पढ़ें: World Happiness Report: फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश; भारत की रैंकिंग में हुआ सुधार पर पाकिस्तान से पीछे इस दौरान, बीएसई सेंसेक्स 500 अंक या 0.66% बढ़कर 75,950 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 127 अंक या 0.56% बढ़कर सुबह 9:25 बजे 23,034 पर कारोबार कर रहा था। 19 फरवरी के बाद यह पहली बार है जब निफ्टी ने 23,000 का स्तर पार किया है। शुरुआती कारोबार में कैसी रही सेंसेक्स-निफ्टी की चाल शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 478.13 अंक बढ़कर 75,927.18 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 149.1 अंक बढ़कर 23,056.70 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, जोमैटो, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहे। हालांकि, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणीपोर्ट्स और टाटा स्टील पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख, अमेरिकी बाजार में काफी तेजी रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विकास जैन ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष दो बार ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में मजबूत गति से घरेलू बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।" एशियाई बाजारों में सियोल में सकारात्मक कारोबार हुआ जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "फेड द्वारा दरों को यथावत रखना तथा 2025 के लिए 1.7 प्रतिशत की कम वृद्धि तथा 2.8 प्रतिशत की उच्च मुद्रास्फीति का अनुमान लगाना अपेक्षित है। भारतीय बाजार में दो रुझान महत्वपूर्ण हैं। पहला, घरेलू उपभोग थीम को समर्थन मिल रहा है। दूसरा, रक्षा/शिपिंग जैसी कमजोर थीम को समर्थन मिल रहा है।" एफआईआई ने बुधवार को 1096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत बढ़कर 71.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को एक दिन की राहत के बाद 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,140.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सैमको म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर धवल घनश्याम धनानी ने कहा, "फेड इस वर्ष दो अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती का अनुमान है, जिससे निकट भविष्य में वैश्विक इक्विटी के लिए अनुकूल स्थिति बन सकती है।" बुधवार को सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़कर 75,449.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी 73.30 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 22,907.60 पर बंद हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:51 IST
Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूती बरकरार; सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 23000 के पार पहुंचा #Bazar #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #ShareMarketOpening #Sensex #Nifty #ShareMarketNewsAndUpdates #SubahSamachar