Sensex Opening Bell: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से बाजार टूटा, सेसेक्स 278 अंक फिसला, निफ्टी 18045 पर

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के दिन कमजोरी के कारण कारोबार शुरू हुआ। वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद भारतीय बाजार भी टूटकर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 300.50 अंकों की गिरावट के के साथ 60,609.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 85 अंक टूटकर 18,037 अंकों पर पहुंच गया है।सेंसेक्स गुरुवार को 278 अंकों की गिरावट के साथ 60631 अंकों पर जबकि निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 18045 के अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में 142 अंकों की गिरावट के साथ 42684 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Opening Bell: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से बाजार टूटा, सेसेक्स 278 अंक फिसला, निफ्टी 18045 पर #Bazar #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar