Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 42 अंक मजबूत होकर 60901 के लेवल पर खुला, निफ्टी 18100 के पास

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट शुरुआत हुई। हालांकि इस दौरान सेंसेक्स 42 अंकों की मजबूती के साथ 60,901.16 के लेवल पर खुलने में सफल रहा। दूसरी ओर निफ्टी आठ अंकों की तेजी के साथ18115के स्तर पर ओपन हुआ। इस दौरान बैंक निफ्टी 187 अंक मजबूतहोकर 42516 अंकों के लेवलपर खुला। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर भी तीन प्रतिशत तक कमजोर हुए हैं। आज रिलायंस, यूनियन बैंक और बंधन बैंक जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं ऐसे में बाजार की नजर इनके शेयरों की चाल पर बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 42 अंक मजबूत होकर 60901 के लेवल पर खुला, निफ्टी 18100 के पास #Bazar #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #ShareMarketOpening #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar