Sensex Opening Bell: बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 35 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 18000 के करीब
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट ढंग से कारोबार की शुरुआत हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स 35.47 अंकों की मजबूती के साथ 60388 अंकों पर खुला। वहीं,निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 18008 और बैंक निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 42649 पर खुला।शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 169.84 अंकों की गिरावट के साथ 60,183.43 अंकों पर जबकि निफ्टी 43.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,948.20 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। हालांकि हरे निशान में ओपनिंग के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान पर जाता नजर आया। बाजार में पावरग्रिड, आईटीसी और नेस्ले इंडिया जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, टीसीएस, बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में कमजोरी है। डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के पार पहुंच गया है। इसके मुकाबले रुपया सपाट ढंग से 82.55 अंकों के लेवल पर खुला है।हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आ रहे हैं। बाजार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 4% का उछाल दिख रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 09:20 IST
Sensex Opening Bell: बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 35 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 18000 के करीब #Bazar #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #ShareMarketOpening #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar