मासूमों का मर्डर: जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी
प्यार ये सिर्फ एक शब्द नहीं, एक पवित्र रिश्ता है, जो अपनों को सुरक्षित रखने उनके लिए हर कुछ करने के ऊर्जा देता है। लेकिन, जब यह सिर पर जुनून बनकर सवार हो जाए तो एक खौफनाक कहानी बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रहने वाली एक महिला के साथ। महिला का जीजा उसके एकतरफा प्यार में पालग था, वह उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार था। वहीं, करीब तीन साल से पति से अलग रह रही महिला किसी तरह अपने बच्चों के पालन-पोषण में जुटी थी। उसे इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी कि उसका जीजा उसके परिवार को तवाह करने वाला है। एक दिन अचानक महिला के दोनों बच्चे लापता हो गए। बाद में पुलिस को उनके खून से लतपथ शव मिले। मामले की जांच हुई और पुलिस ने जो खुलासा किया उसने हर किसी को दहला दिया। सबकी जुबान पर एक ही सवाल था आखिरी बच्चों की क्या गलती थी आइए, खून से सनी इस दहला देने वाली कहानी को अब विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 08:39 IST
मासूमों का मर्डर: जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी #CityStates #Seoni #MadhyaPradesh #डबलमर्डर #डबलमर्डरकेस #SubahSamachar