Rohtak News: पीजीआई में सर्वर ठप, एक घंटे बाद बने ओपीडी कार्ड

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। पीजीआई में मंगलवार को एक बार फिर सर्वर ठप होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे लचर सर्वर व्यवस्था में तकनीकी समस्या आने से करीब एक घंटे तक ओपीडी कार्ड नहीं बन सके। मरीजों को लंबी लाइनों में खड़ा होकर इंतजार करना पड़ा।सुबह जल्दी इलाज मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी पहुंचे लेकिन सर्वर ठप होने के कारण काउंटरों पर काम रुक गया। तकनीकी समस्या की जानकारी आईटी सेल को दी गई। करीब एक घंटे बाद सर्वर व्यवस्था को दुरुस्त किया सा सका। ---------पेट की दिक्कत और बीपी के इलाज के लिए आया हूं। जल्दी इलाज मिलने की उम्मीद में सुबह ओपीडी पहुंचा लेकिन यहां लंबी लाइनें लगी हैं। आधे घंटे से ज्यादा समय से लाइन में खड़े हैं और मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।- कर्मबीर, मरीज, झज्जर -------ओपीडी में कार्ड बनने में ही एक घंटा खराब हो गया। इस कारण इलाज में देरी हो रही है। लाइन में खड़े-खड़े एक घंटा निकल गया और अब इलाज में भी समय लगेगा। ऐसे में पूरा दिन अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा।- कृष्ण, मरीज, गांव मेरड़ा, जींद---------दो माह पहले भी पांच दिन ठप रही थी सर्वर व्यवस्थादो माह पहले भी पीजीआई में यूपीएस जलने के कारण पांच दिन तक सर्वर व्यवस्था ठप रही थी। इस कारण जांच मशीनें व कंप्यूटर को भी बंद रखना पड़ा था। ओपीडी काउंटरों पर मैनुअल ओपीडी कार्ड बनाकर मरीजों का इलाज किया गया। ऐसे में मरीजों को बाहर से इलाज लेना पड़ा था। इसके साथ ही मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा था। तब भी पुराने यूपीएस की मरम्मत कराकर व्यवस्था पटरी पर लौटी थी। ------नए यूूपीएस लगाए जा चुके, फिर भी आई समस्यादो माह पहले पुराने यूपीएस की बैटरी की मरम्मत की गई थी। संस्थान में सभी स्थानों पर नए यूूपीएस लगाए जा चुके हैं। इसके बाद भी सर्वर व्यवस्था में समस्या सामने आई है। हाल ही में संस्थान के ट्राॅमा सेंटर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डेंटल कॉलेज, इमरजेंसी, ब्लड बैंक व अन्य स्थानों पर लगे यूपीएस की बैटरियां बदली गई थीं।--------पीजीआई में सर्वर ठप होने के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी लेकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। - डॉ. उमेश यादव, जनसंपर्क अधिकारी, पीजीआईएमएस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: पीजीआई में सर्वर ठप, एक घंटे बाद बने ओपीडी कार्ड #ServerDownAtPGI #OPDCardsProcessedAfterAnHour #SubahSamachar